Women's IPL के पहले सीजन में कौन दिलाएगा मुंबई इंडियंस को पहला टाइटल, यहां देखें टॉप-3 महिला खिलाड़ियों की लिस्ट
वूमेन्स प्रीमियर लीग यानी पहली बार महिला आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. महिला क्रिकेटर्स की यह सबसे बड़ी लीग 4 मार्च से शुरू होने वाली है, जिसमें कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, और यूपी वॉरियर्स शामिल हैं. आइए, हम आपको बताते हैं कि ऐसे कौनसे तीन खिलाड़ी हैं, जो महिला आईपीएल के इस पहले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. हरमनप्रीत कौर: इस लिस्ट में सबसे ऊपर हरमनप्रीत कौर का नाम है, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है। (इमेज क्रेडिट -सोशल मीडिया, ट्विटर, स्काई स्पोर्ट्स और स्क्रॉल.इन)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरमनप्रीत भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान है और मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी संभाल सकती है. इसके अलावा वह एक बेहतरीन मध्यक्रम बल्लेबाज हैं, जो स्पिन गेंदबाजी करके भी विकेट चटका सकती हैं.
नताली सीवर ब्रंट: मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में नताली सीवर ब्रंट पर 3.20 करोड़ रूपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड की यह फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर काफी शानदार फॉर्म में हैं.
ब्रंट टी20 वर्ल्ड कप में भी शानदार फॉर्म में चल रही हैं. ऐसे में अपने मौजूदा फॉर्म को वह महिला आईपीएल में भी जारी रखकर मुंबई इंडियंस को खिताब जिता सकती हैं.
पूजा वस्त्राकर: मुंबई इंडियंस ने एक इंडियन ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर पर बडा दांव खेला है. पूजा को मुंबई इंडियंस ने 1.90 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. वह एक राइट आर्म मीडिया फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. ऐसे में हमें उम्मीद है कि वह मुंबई इंडियंस के लिए महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -