WPL Auction Most Expensive Players: ऑक्शन की टॉप 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों में 3 भारतीय, देखें पूरी लिस्ट
विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए ऑक्शन खत्म हो चुकी है. इसमें कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा गया. ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा. मंधाना के साथ-साथ टॉप 5 सबसे महंगी खिलाड़ियों की लिस्ट में 3 भारतीय शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी है. (फोटो - बीसीसीआई)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमंधाना टीम इंडिया की दिग्गज बल्लेबाज हैं. उन्हें बेस प्राइस से काफी ज्यादा रकम देकर खरीदा गया है. आरसीबी ने आईपीएल में विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं विमेंस प्रीमियर लीग में मंधाना को शामिल कर फैंस को खुश कर दिया. (फोटो - आईपीएल)
विमेंस प्रीमियर लीग की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी एश्ले गार्डनर रहीं. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गार्डनर को गुजरात जाएंट्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है.
इंग्लैंड की खिलाड़ी नताली साइवर भी ऑक्शन के दौरान चर्चा में रहीं. वे भी काफी महंगी बिकी. इंग्लैंड की ऑलराउंडर साइवर को 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा गया.
भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने भी ऑक्शन में सभी का ध्यान खींचा. दीप्ति को यूपी वॉरियर्स ने 2.60 करोड़ रुपये में खरीदा. वे ऑलराउंडर हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं.
दिल्ली कैपिटल्स ने जेमिमा रोड्रिग्ज पर बड़ा दांव लगाया. टीम ने उन्हें 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा. जेमिमा ने हाल ही में विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -