WT20: हॉंगकॉंग के लिए खेलने उतरे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बनाया RECORD
आज ज़िम्बाबवे और हॉंगकॉंग के बीच खेले जा रहे पहले ग्रुप के पहले मैच के साथ वर्ल्ड टी20 2016 का आगाज़ हो गया है. हॉंग्कॉंग ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला के साथ ही अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव करते हुए चौंकाने वाला फैसला किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड टी20 में अपनी पहचान बनाने के इरादे से उतरी हॉंग-क़ॉंग की टीम ने आज एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को अपनी टीम में मौका दिया है.
जी हां अब आपको बताते हैं कि वो खिलाड़ी कौन है. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि 44 वर्षीय पूर्व ऑस्ट्रेलिया विकेटकीपर रयान कैम्पबेल हैं. कैमप्बैल ऑस्ट्रेलिया के बाद आज दूसरे देश हॉंग-कॉंग के लिए भी खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. कैम्पबैल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 वनडे मुकाबलों में अपना योगदान दिया. कैम्पबेल ने साल 2002 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. जिसमें उन्होनें 52 गेंदों पर 38 रन बनाए थे. साथ ही विकेट के पीछे भी उन्होनें 3 शिकार पकड़े थे. वहीं दूसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ कैम्पबेल ने 18 रनों की पारी खेली थी.
इस दिलचस्प जानकारी के अलावा रयान को लेकर दूसरी दिलचस्प बात ये है कि रयान अंतराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट और टी20 विश्वकप में खेलने वाले 44 साल 30 दिनों के साथ सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.
अब तक खेले 2 टी20 मुकाबलों में रयान ने 28 के औसत से 56 रन बनाए हैं, आज हॉंग-कॉंग टीम को उनसे बहुत उम्मीदें होंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -