Yashasvi Jaiswal IND vs NZ: यशस्वी का पुणे टेस्ट में कारनामा, जो सचिन-कोहली नहीं कर पाए वह कर दिखाया
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी के लंच ब्रेक तक 107 रन बना लिए. टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. उसने 38 ओवरों में 7 विकेट गंवा दिए. इस दौरान ओपनर यशस्वी जयसवाल 30 रन बनाकर आउट हुए. यशस्वी ने इस मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयशस्वी ने पुणे टेस्ट के दौरान एक ऐसा कारनामा किया है जो कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली भी नहीं कर पाए हैं. यशस्वी ने एक कैलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट रन पूरे किए हैं.
खास बात यह है कि यशस्वी 23 साल की उम्र होने से पहले एक कैलेंडर ईयर में 1000 टेस्ट पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
यशस्वी ने पुणे टेस्ट की पहली पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए.
टीम इंडिया की पुणे टेस्ट में खराब शुरुआत हुई. भारत ने 38 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 107 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ पहली पारी में 259 रन बनाए थे. इस दौरान रचिन रवींद्र ने 65 रनों की पारी खेली थी. कॉनवे ने 76 रन बनाए थे.
भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी और शुभमन गिल ने 30-30 रन बनाए. ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट हुए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -