Photos: कोई टेंट में रहा तो किसी ने गिरवी रखे मां के गहने, टीम इंडिया के खिलाड़ियों की भावुक कर देने वाली कहानी
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का सपना करोड़ों क्रिकेटर्स देखते हैं. लेकिन यह सपना सभी का सच नहीं हो पाता है. टीम इंडिया में कुछ ही खिलाड़ी जगह बना पाते हैं. इसके लिए उन्हें हर दिन कड़ी मेहनत करनी होती है. यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल भारत की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं. रिंकू सिंह भी टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appध्रुव को टीम इंडिया में पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है. ध्रुव के पिता भारतीय सेना के लिए अपनी सेवा दे चुके हैं. ध्रुव को क्रिकेट सीखने के लिए अकेले ही बचपन से मेहनत करनी पड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक बार उनकी मां ने क्रिकेट किट बैग के लिए गहने भी गिरवी रख दिए थे.
उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी रिंकू का निजी जीवन भी काफी संघर्ष से भरा रहा है. वे टीम इंडिया के लिए 2 वनडे मैच खेल चुके हैं. इसके साथ ही 15 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. रिंकू के पिता सिलेंडर ढोने का काम करते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो वे अभी भी यह काम करते हैं.
रिंकू का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल दिखा चुके हैं. वे आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं.
यशस्वी भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे हैं. उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है. यशस्वी मूल से उत्तर प्रदेश के भदोही से हैं.
यशस्वी को टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यशस्वी ने बचपन का कुछ समय मुंबई के आजाद मैदान में बिताया है. वे यहां आजाद मैदान के पास टेंट में रहते हैं. यहीं क्रिकेट सीखते थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -