IND vs ENG: गांगुली, कांबली, गंभीर और अब यशस्वी, बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज ने टेस्ट में मचाया गदर
दरअसल, यशस्वी भारत में टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बाएं हाथ के बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 290 गेंदों में 19 चौके और 7 छक्कों की मदद से 209 रन बनाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत में टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले यह कारनामा विनोद कांबली ने किया था. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दिल्ली में 1993 में दोहरा शतक लगाया था. विनोद ने इस मैच में 227 रनों की पारी खेली थी.
इसी साल विनोद कांबली ने इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था. विनोद ने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई के मैदान पर 224 रन की पारी खेली थी.
विनोद कांबली के बाद गौतम गंभीर दूसरे भारतीय बांए हाथ के बल्लेबाज बने थे. जिन्होंने ने भारत में टेस्ट खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा. गंभीर ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में खेलते हुए साल 2006 में किया. गंभीर ने इस मैच में 206 रन बनाए थे.
गौतम गंभीर के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने साल 2007 में पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में 239 रनों की पारी खेली थी.
अब यशस्वी यह कारनामा करने वाले भारत के चौथे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. यशस्वी अभी काफी युवा हैं ऐसे में उम्मीद यही है कि अपने करियर में वह अभी कई दोहरे शतक लगाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -