Yashasvi Jaiswal Record: यशस्वी ने पर्थ टेस्ट में तोड़ा छक्कों का रिकॉर्ड, 147 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
यशस्वी जयसवाल ने पर्थ में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरी पारी में नाबाद 90 रन बनाए. यशस्वी ने इस पारी के दौरान 2 छक्के और 7 चौके लगाए. उन्होंने पर्थ टेस्ट में इतिहास रच दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयशस्वी ने छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंने 147 सालों के इतिहास में पहली पार यह कारनाम किया है. दरअसल यशस्वी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं.
यशस्वी ने साल 2024 में अभी तक 34 छक्के लगाए हैं. यह रिकॉर्ड पहले ब्रैंडन मैकक्लम के नाम दर्ज था. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी मैक्कलम में 2014 में 33 छक्के लगाए थे.
यशस्वी ने एडम गिलक्रिस्ट और बेन स्टोक्स को भी पीछे छोड़ा. स्टोक्स ने 2022 में 26 टेस्ट छक्के लगाए थे. जबकि गिलक्रिस्ट ने 22 छक्के लगाए थे. उन्होंने 2005 में यह कारनामा किया था.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 218 रनों की बढ़त बना ली थी.
टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 172 रन बना लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -