एक्सप्लोरर
Year End 2021: इस साल टी20 में पाकिस्तान का रहा दबदबा, टॉप 5 में जगह नहीं बना सका कोई भी भारतीय खिलाड़ी

जोस बटलर (फाइल फोटो)
1/6

T20I Records 2021: संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्व (ICC T20 World Cup) के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया. इस साल क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कई बल्लेबाजों का दबदबा रहा, जिन्होंने अपनी घातक बल्लेबाजी से क्रिकेट फैन्स का खूब दिल जीता. हालांकि इस साल टी-20 में भारतीय बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. पूरे साल पाक क्रिकेटर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बल्ला खूब चला. इस साल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सिलसिला थम गया है. तो ऐसे में चलिए जानते हैं किन टॉप 5 खिलाड़ियों ने अपने बल्ले से सबसे अधिक रन बनाए.
2/6

मोहम्मद रिजवानः इस साल जिस बल्लेबाज ने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीता उसमें पहले पायदान पर रहे पाक ओपनर मोहम्मद रिजवान. रिजवान ने इस साल 29 मैचों में 73.66 की शानदार औसत से 1326 रन बनाए. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 134.89 रहा. पाक ओपनर के बल्ले से इस साल 12 फिफ्टी और 1 शतक निकला. उनका बेस्ट स्कोर रहा नाबाद 104 रन.
3/6

बाबर आजमः दूसरे नंबर पर पाकिस्तान टीम के कप्तान और ओपनर बाबर आजम रहे. उन्होंने 29 मैचों में 37.56 की औसत से 939 रन बनाए. इतना ही नहीं उनके बल्ले से 9 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला. इस साल टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 127.58 के शानदार स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. बाबर का सर्वाधिक स्कोर टी-20 में इस साल 122 रन रहा.
4/6

मार्टिन गप्टिलः इस साल टी20 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे पायदान पर रहे न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल. इस आक्रामक बल्लेबाज ने 18 मैचों में 37.66 की औसत से 678 रन बनाए. उनके बल्ले से इस साल 5 अर्धशतक निकले, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 145.49 रहा. गप्टिल का इस साल बेस्ट स्कोर 97 रन रहा.
5/6

मिचेल मार्शः मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मिचेल मार्श ने इस साल खूब रन जुटाए. इस मामले में वह चौथे स्थान पर रहे. उन्होंने 21 मैचों में 36.88 की औसत से 627 रन बनाए. जिसकी बदौलत उनकी टीम ने इस साल टी20 के खिताब पर कब्जा जमाया. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 129.81 रहा. मार्श का इस साल टी20 में बेस्ट स्कोर नाबाद 77 रन रहा.
6/6

जोस बटलरः अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिये फेमस जोस बटलर का बल्ला इस साल जमकर चला. इस ओपनर बल्लेबाज ने इंग्लैंड की टीम के लिये 14 मैचों में 65.44 की औसत से 589 रन बनाए, जिसमें उनका स्टाइक रेट 143.30 रहा. इस साल उनके बल्ले से पांच अर्धशतक और 1 शतक निकला. इस साल उनका टी20 में बेस्ट स्कोर नाबाद 101 रन रहा.
Published at : 22 Dec 2021 05:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion