Year Ender: इस साल रोहित-विराट समेत ये क्रिकेटर बने पिता, विदेशी खिलाड़ियों के घर पर भी गूंजी किलकारियां
विराट कोहली: इस साल ने तमाम क्रिकेटर्स के पिता बनने का तोहफा दिया. इस साल पिता बनने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट विराट कोहली से ही शुरू होती है. विराट फरवरी में बेबी बॉय अकाय के पिता बने थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस साल पिता बने. भारतीय कप्तान भी बेबी बॉय के पिता बने थे, जिसका नाम अहान रखा.
केन विलियमसन: न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के घर पर भी इस साल किलकारियां गूंजीं. विलियमसन तीसरी बार पिता बने थे. विलियमसन के घर में बेटी का जन्म हुआ था.
सरफराज खान: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को भी इस साल पिता बनने की खुशी मिली थी. सरफराज की वाइफ रोमाना जहूर ने बेटे को जन्म दिया था.
ट्रेविस हेड: क्रिकेट फील्ड पर ऑस्ट्रेलिया के दुश्मन कहे जाने वाले ट्रेविस हेड दूसरी बार पिता बने थे. हेड ने सोशल मीडिया के जरिए अपने बेबी बॉय के जन्म की जानकारी साझा की थी.
शाहीन अफरीदी: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 2022 में पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी की थी. अगस्त, 2024 में शाहीन बेटे के पिता बने थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -