युवराज सिंह पर अब बनेगी बायोपिक, धोनी समेत इन क्रिकेटर्स पर पहले ही बन चुकी है फिल्म
एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी - भारतीय क्रिकेट टीम को दो विश्व कप जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी की भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअजहर - यह फिल्म पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है. इसमें इमरान हाशमी ने अजहर का किरदार निभाया था. यह भी 2016 में ही रिलीज हुई थी.
सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स - भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर पर बनी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में सचिन ने खुद अपने जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया है. यह 2017 में रिलीज हुई थी.
83 - यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए विश्व कप पर आधारित है. फिल्म में कप्तान कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह ने शानदार अभिनय किया है. यह फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी.
शाबाश मिठू - भारत की महान महिला क्रिकेटर मिथाली राज पर आधारित इस फिल्म में तापसी पन्नू ने मिथाली का किरदार निभाया है. यह 2022 में रिलीज हुई थी.
कौन प्रवीण तांबे? - यह फिल्म लेग स्पिनर प्रवीण तांबे की कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू किया था. इस फिल्म में प्रवीण तांबे की भूमिका श्रेयस तलपड़े ने निभाई है. यह भी 2022 में रिलीज हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -