Chahal Dhanashree: धनश्री से तलाक के मामले पर युजवेंद्र चहल की पहली प्रतिक्रिया, जाहिर कर दिया दर्द!
युजवेंद्र चहल ने तलाक की खबरों के पहला रिएक्शन दिया है. उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने फिलहाल तलाक के मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. टीम इंडिया के खिलाड़ी चहल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. उन्होंने इसके जरिए अपनी भावनाएं साझा की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचहल और धनश्री के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं. इन दोनों को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट शेयर की जा चुकी हैं. लेकिन चहल ने पहली बार कोई पोस्ट शेयर की.
चहल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लाइन शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, खामोशी उन सभी के लिए सबसे गहरी आवाज है, जो इसे शोर से उठकर सुन सकती हैं.
चहल ने हाल ही में इंस्टाग्राम से धनश्री के साथ की अधिकतर तस्वीरें डिलीट कर दी थीं. इसी के बाद से उन के तलाक की खबरें तेज हो गईं.
लेकिन धनश्री ने अभी तक तलाक के मामले पर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. इन दोनों साल 2020 में शादी की थी.
बता दें कि धनश्री और चहल के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. चहल ने एक पॉडकास्ट में भी अपना दर्द जाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि दिल रोता है, लेकिन आंखें रोने नहीं देती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -