Yuzvendra Chahal Dhanashree: चहल ने कर ली है नई शुरुआत, तलाक की खबरों के बीच फोटो शेयर कर दी खुशखबरी
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें चल रही हैं. लेकिन इन दोनों ने इस पर अभी तक कुछ भी साफ नहीं कहा. चहल और धनश्री ने सोशल मीडिया पर अपडेट जरूर दिया. लेकिन तलाक की खबरों को झूठा करार नहीं दिया. इस बीच चहल की नई तस्वीर सामने आयी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल चहल 2025 में बदले हुए नजर आएंगे और इसकी शुरुआत हो चुकी है. चहल ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इसका अपडेट दिया है.
चहल पंजाब किंग्स की जर्सी के साथ नजर आए हैं. वे आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. चहल इससे पहले राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे.
लेकिन सीजन शुरू होने से पहले ही चहल का घर उजड़ने की कगार पर पहुंच गया है. असल मामला क्या है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है.
चहल ने सोशल मीडिया पर हाल ही में स्टोरी शेयर करते हुए तलाक के संकेत दिए थे. उन्होंने लिखा था कि जो खबरें चल रही हैं वे सच हो सकती हैं और नहीं भी हो सकती हैं.
धनश्री वर्मा ने सोशल मीडिया पर स्टोरी शेयर की थी. लेकिन उन्होंने भी तलाक की खबरों को नकारा नहीं था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -