Zaheer & Sagrika Love Story: ज़हीर और सागरिका के बीच कैसे हुआ प्यार, प्रपोज और शादी, यहां जानें पूरी कहानी
भारत में क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना रहा है. क्रिकेटर्स और एक्टर्स के बीच हमेशा अच्छे रिस्ते रहे हैं. इनमें कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से शादी की हैं. इनमें मोहम्मद अज़हरूद्दीन से लेकर विराट कोहली तक कई क्रिकेटर्स के नाम शामिल हैं. हम आपको अपने इस आर्टिकल में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज ज़हीर खान और बॉलीवुड के फेमस फिल्म चक दे इंडिया की अभिनेत्री सागरिका घटगे की लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. (फोटो सोर्स - ट्विटर, इंस्टाग्राम, सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज़हीर के करियर की शुरुआत साल 2000 से हुई थी, जबकि सागरिका घटके ने सुपर-डुपर हिट फिल्म चक दे इंडिया में एक अहम किरदार निभारकर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ज़हीर और सागरिका पहली बार मुंबई में कुछ कॉमन फ्रेंड्स के जरिए मिले थे. पहली मीटिंग में इन दोनों की दोस्ती नहीं हुई थी लेकिन सागरिका ने बताया कि उनके दोस्त उन्हें ज़हीर को लेकर चिढ़ाने लगे थे. जबकि सागरिका कहती थी, कि ऐसा कुछ नहीं है और असल में वो दोनों तो दोस्त भी नहीं हैं.
उसके बाद एक दिन ज़हीर ने सागरिका से पूछा कि क्या वो उनके साथ अकेले डिनर पर जाना चाहेंगी. ज़हीर अपने इस मूमेंट के बारे में बताते हैं कि सागरिका को यह मजाक लगा था.
दोनों के बीच पहले डिनर के साथ दोस्ती बढ़ी और फिर कुछ-कुछ होता है, टाइप की फीलिंग भी आने लगी. हालांकि ज़हीर और सागरिका दोनों मीडिया की चकाचौंद से दूर रहना पसंद करते हैं. लिहाजा, इनके बारे में कुछ ज्यादा मिर्च-मशाले वाली ख़बरे नहीं आई.
अप्रैल 2017 के टाइम ज़हीर अपने आईपीएल शेड्यूल में काफी व्यस्त थे, लेकिन बीच में उन्हें 2-3 दिन का समय मिला, जिसमें वो सागरिका के साथ गोवा गए और फिर उन्हें शादी के लिए प्रोपोज कर दिया.
उसके बाद अप्रैल 2017 के एक दिन सागरिका घटके ने अपने ट्विटर अकाउंट से ज़हीर के साथ अपनी एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, पार्टनर्स फॉर लाइफ यानी जीवनभर के साथ और हैशटैग में इंग्गैंज्ड लिखा. इसका मतलब दोनों ने सगाई करके साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया था. बस, फिर क्या था, उन्हें बधाईयों की भरमार मिलनी शुरू हो गई.
सागरिका की मां को उन दोनों के रिलेशनशिप के बारे में पहले से पता था और जब ज़हीर सागरिका के पापा से मिलने गए तो उनकी मीटिंग सिर्फ 20 मिनट चलनी थी, लेकिन वो करीब 3 घंटे तक चली. उसके बाद सागरिका के परिवार वालों ने भी ज़हीर को अपना दमाद मान लिया था.
सगाई के बाद ज़हीर और सागरिका के बारे में कई बातें सोशल मीडिया पर चल रही थी कि क्या वो हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे या फिर मुस्लिम या दोनों धर्मों का पालन करेंगे, लेकिन इन दोनों ने धर्म की टेंशन को किनारे कर 27 नवंबर 2017 को कोर्ट मैरेज कर ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -