टी 20 क्रिकेट में शोएब मलिक ने रचा इतिहास, अब कोहली की बारी
जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी 20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी नाबाद 37 रनों की पारी के साथ शोएब मलिक अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबले में 2000 रन बनाने वाले पाकिस्तान के पहले और विश्व के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मलिक ने अपने 99वें मुकाबले के 92वें पारी में इस मुकाम को हासिल किया जो कि सबसे धीमा है.
मलिक के खाते में अब 2026 रन हो गए हैं और इस लिस्ट में वो तीसरे नंबर पर हैं. उनसे पहले जिन दो खिलाड़ियों ने इस आंकड़े को छुआ था वो दोनों न्यूजीलैंड के खिलाड़ी है.
सबसे पहले इस लिस्ट में कीवी टीम के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैक्कल शामिल हुए जिन्होंने अपने 71 मैच की 70 पारी में 2140 रन बनाए.
उनके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने 2000 का आंकड़ा छुआ और अब तक उनके नाम 75 मैच की 73 पारी में सर्वाधिक 2271 रन जोड़े हैं.
इस लिस्ट में जल्द ही भारत के दो बल्लेबाज भी शामिल होने जा रहे हैं. जहां विराट कोहली ने 59 मैच की 55 पारी में 1992 रन बनाए हैं. इंग्लैंड में खेले जाने वाले तीन टी 20 मैचों की सीरीज में 8 रन बना लेते हैं तो वो टी 20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
आयरलैंड के खिलाफ पहले टी 20 मैच में 97 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने 81 मैच की 74 पारी में 1949 रन बना लिए हैं. उन्हें 2000 रन बनाने के लिए 51 रनों की जरूरत है. अब देखना है कि कोहली और रोहित में कौन 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बनते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -