Photos: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल पर कुछ ही मिनटों में हुए 10 लाख सब्सक्राइबर, जानिए कितनी करेंगे कमाई?
दुनिया के स्टार फुटबॉलर्स की लिस्ट में शुमार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. इस चैनल के लॉन्च होने के पहले 90 मिनट में ही 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स जुड़ गए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुधवार को क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा- इंतज़ार खत्म हुआ. मेरा @YouTube चैनल आखिरकार आ गया है! सब्सक्राइब करें और मेरे साथ इस नई जर्नी पर चलें. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपना पहला वीडियो पोस्ट किया. इस पोस्ट के महज कुछ मिनटों के बाद ही 1.69 मिलियन सब्सक्राइबर जुड़ गए. 90 मिनट में 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स आज तक किसी के नहीं हुए, यह एक रिकॉर्ड है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
लेकिन अब फैंस के जेहन में सवाल है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूट्यूब चैनल से कितनी कमाई करेंगे? दरअसल, यूट्यूब 1 मिलियन व्यूज पर 10 हजार रुपए देता है, यानि 1 लाख व्यूज पर एवरेज 1 हजार रुपए. हालांकि, यह हर वीडियो पर फिक्स नहीं होता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
बताते चलें कि रोनाल्डो के एक्स (ट्विटर) प्लेटफ़ॉर्म पर 112.5 मिलियन, फेसबुक पर 170 मिलियन और इंस्टाग्राम पर 636 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -