FIFA WC 2022: कतर में शॉर्ट ड्रेस पहनकर विवादों में घिरीं जर्मन फुटबॉलर की मंगेतर, वायरल हो रही हैं तस्वीरें
Izabel Goulart Viral Photo: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी की शुरूआत काफी खराब रही थी. अपने पहले मैच जर्मनी को जापान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. वहीं इस मुकाबले में जर्मन गोलकीपर केविन ट्रैप की मंगेतर और मॉडल इजाबेल गोलार्ट खूब सुर्खियों में आईं थी. दरअसल इजाबेल इस मुकाबले में ट्रैप के नंबर की जर्सी पहनकर मैदान में आईं थी. उनकी इस जर्सी की फोटोज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइजाबेल ने हाल ही में जर्मनी टीम के गोलकीपर केविन ट्रैप के जर्सी नंबर 12 पहनकर इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जो फैंस को खूब पसंद आ रही है.
इजाबेल की यह जर्सी की तस्वीर वायरल होने कारण यह भी है कि कतर में फीफा विश्व कप में कपड़ों को लेकर कई तरह के नियम बनाए गए थे. इसमें यह नियम भी था कि स्कर्ट या ड्रेस की लंभाई घुटनों तक होनी चाहिए. हालांकि इजाबेल की ड्रेस घुटना तक नहीं थी.
इजाबेल 2005 से 2008 तक विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल्स में से एक रह चुकी हैं. जर्मन गोलकीपर केविन ट्रैप से उनकी पहली मुलाकात 2015 में हुई थी.
साल 2015 में मुलाकात के बाद इजाबेट और ट्रैप ने साल 2018 में तीन साल के रिलेशनशिप के बाद एक दूसरे से सगाई कर ली. इजाबेल सोशल मीडिया की काफी पॉपुलर सेलिब्रिटी हैं. उन्हें क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार जैसै स्टार फुटबॉलर इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इजाबेल के फॉलोअर्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 4.5 मिलियन फोलअर्स हैं. उनके फैंस हमेशा उनकी लेटेस्ट तस्वीरों का इंतजार करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -