एक्सप्लोरर
Lionel Messi's Love Story: 5 साल की उम्र में एंटोनेला से पहली बार मिले थे मेसी, ऐसे आगे बढ़ी इस दिग्गज फुटबॉलर की लव स्टोरी
FIFA WC 2022: कतर में रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराते हुए वर्ल्ड कप जीता. लियोनल मेसी इस जीत के नायक रहे.

मेसी और एंटोनेलो (सोर्स: इंस्टाग्राम/एंटोनेलो)
1/6

अर्जेंटीना को वर्ल्ड चैंपियन बनाने का श्रेय लियोनल मेसी को जाता है. इस दिग्गज खिलाड़ी ने इस वर्ल्ड कप में 7 गोल और 3 असिस्ट करते हुए अपनी टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई. वह 'प्लेयर ऑफ दी टूर्नामेंट' भी चुने गए.
2/6

अपनी पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी हासिल करने के बाद मेसी की खुशी का ठिकाना नहीं था. वह मैदान पर साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर झूमते-नाचते और गाते नजर आए. मेसी ने इस यादगार जीत का जश्न अपने परिवार के साथ भी मनाया. उनकी पत्नी एंटोनेला रोकुजो और उनके बच्चे मैदान पर ट्रॉफी के साथ नजर आए.
3/6

मेसी और एंटोनेला बचपन से ही एक साथ हैं. 5 साल की उम्र में दोनों पहली बार मिले थे. पहले दोनों बहुत अच्छे दोस्त बने और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई.
4/6

अपने बचपन के फुटबॉल क्लब 'न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज़' के साथी खिलाड़ी के घर डिनर करने के दौरान मेसी की मुलाकात एंटोनेला रोकुजो से हुई. एंटोनेला मेसी के साथी खिलाड़ी की कजिन थीं.
5/6

महज 10 साल की उम्र में मेसी अर्जेंटीना से स्पेन के बार्सिलोना शिफ्ट हो गए थे. ऐसे में एंटोनेला से उनकी दोस्ती भी वहीं रूक सी गई थी. अगले 7-8 साल तक दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं हो पाई. 2004 में यह दोनों एक बार फिर से मिले.
6/6

2004 की उस मुलाकात के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और 2009 में इस जोड़ी ने अपनी रिलेशनशिप को पूरी दुनिया को बता दिया. 2012 में इस कपल के घर पहला बेटा हुआ. 2017 में दोनों ने शादी की.
Published at : 19 Dec 2022 04:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion