Photos: Lionel Messi की सालाना कमाई जानकर रह जाएंगे दंग, जानें विराट कोहली से कितनी ज्यादा है इनकम
फीफा विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. इसमें अर्जेंटीना का पहला मुकाबला सउदी अरब से था. इसमें अर्जेंटीना को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. टीम के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी से फैंस को काफी उम्मीद थी. अगर मेसी की बात करें तो वे दुनिया में सबसे ज्यादा कमाने वाले एथलीट्स की लिस्ट में टॉप पर हैं. (फोटो - एजेंसी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेसी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट हैं. 'फॉर्ब्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक की कुल कमाई 130 मिलियन डॉलर रही है. अगर इसे भारतीय मुद्रा में बदलें तो यह करीब 1062 करोड़ रुपये होगा. इसमें से मेसी 75 मिलियन डॉलर खेल के जरिए कमाते हैं और 55 मिलियन डॉलर प्रचार और दूसरी चीजों से कमाते हैं. मेसी की नेटवर्थ करीब 400 मिलियन डॉलर है. यह करीब 3268 करोड़ रुपये होगा. (फोटो - एजेंसी)
मेसी की एडिडास, बडवाईजर और पेप्सीको से डील साइन है. वे इनके लिए प्रचार करते हैं. अगर मेसी और भारतीय क्रिकेटर कोहली की इनकम में फर्क देखें तो इसमें काफी बड़ा अंतर है. न्यूज वेबसाइट टोटल्स पोर्टल के मुताबिक कोहली की सालाना कमाई 33.9 मिलियन डॉलर है. उनकी नेटवर्थ 105 मिलियन डॉलर है. कोहली और मेसी की कमाई में बहुत बड़ा अंतर है. (फोटो - एजेंसी)
अगर कोहली की बात करें तो वे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलिब्रिटी हैं. फॉर्ब्स इंडिया के मुताबिक कोहली ने साल 2019 में 252.72 करोड़ रुपये कमाए थे. इसमें उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट और मैच फीस शामिल हैं. इस मामले में भारतीय सेलिब्रिटी की लिस्ट में अक्षय कुमार दूसरे नंबर पर और सलमान खान तीसरे नंबर पर रहे थे.
गौरतलब है कि विराट कोहली का अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने 102 टेस्ट मैच खेलते हुए 8074 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 7 दोहरे शतक लगाए हैं. कोहली ने 262 वनडे मैचों में 12344 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 43 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -