एक्सप्लोरर
FIFA World Cup Records: मिरोस्लेव क्लोसे ने दागे हैं सबसे ज्यादा गोल, टॉप-5 में शामिल हैं ये दिग्गज
FIFA WC 2022: कतर में 20 नवंबर से फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. इससे पहले जानिए अब तक वर्ल्ड कप में किन स्ट्राइकरों ने धमाल मचाया है...

फीफा 2022
1/5

जर्मनी के दिग्गज खिलाड़ी मिरोस्लेव क्लोजे के नाम फीफा वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 24 मैचों में 16 गोल दागे हैं. वह 2002 से लेकर 2014 तक के चारों वर्ल्ड कप में जर्मनी की स्क्वाड का हिस्सा रहे हैं.
2/5

ब्राजील के स्टार खिलाड़ी रहे रोनाल्डो इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. रोनाल्डो ने 19 मैचों में 15 गोल दागे हैं. वर्ल्ड कप 1998 में रोनाल्डो ने चार गोल दागे थे. इसके बाद 2002 में उन्होंने 8 गोल किए. 2002 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने ही दो गोल दागकर ब्राजील को टाइटल दिलाया था. इसके बाद 2006 वर्ल्ड कप में भी रोनाल्डो ने तीन गोल किए थे.
3/5

जर्मनी के स्टार स्ट्राइकर जर्ड मूलर ने महज दो वर्ल्ड कप में ही 14 गोल दाग दिए थे. 1970 में मूलर ने 10 गोल किए थे. इनमें दो हैट्रिक शामिल थी. हालांकि 1970 में वेस्ट जर्मनी सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी. हालांकि अगले ही एडिशन में जर्मनी ने वर्ल्ड कप जीता. 1974 में जर्ड मूलर ने चार गोल दागे.
4/5

फ्रांस के जस्ट फोंटेन की गिनती फ्रांस के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर में होती है. फोंटेन ने महज एक ही वर्ल्ड कप में 13 गोल दागे थे. वर्ल्ड कप 1958 में उन्होंने यह कारनामा किया था. हालांकि फोंटेन अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाए थे. चोट के चलते महज 28 वर्ष की उम्र में ही उनका करियर खत्म हो गया था.
5/5

फुटबॉल जगत के महान खिलाड़ियों में शुमार ब्राजील के पेले भी इस लिस्ट में शामिल हैं. पेले ने 14 मैचों में 12 गोल दागे. उन्होंने 1958 में 6 गोल, 1962 और 1966 में एक-एक गोल और 1970 में 4 गोल किए. इन चार में से ब्राजील ने तीन वर्ल्ड कप जीते थे.
Published at : 17 Nov 2022 05:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion