FIFA World Cup 2022: जर्मन फुटबॉलर्स के सामने बड़ी परेशानी, कतर में अपनी पार्टनर को भी साथ ले जाने में आ रही मुश्किलें
कतर में 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन हुआ है. यहां के लिए अभी से ही फ्लाइट और होटल बुकिंग फूल होने लगी हैं. हालत यह है कि फुटबॉलर्स के फैमिली तक के लिए होटलें मिलने में मुश्किलें आ रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें जर्मन खिलाड़ियों को अपनी पार्टनर तक को साथ में ले जाने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, खिलाड़ी अपने साथ अपनी पत्नी/गर्लफ्रेंड या अन्य फैमिली मेंबर को साथ ले जाना चाहते हैं लेकिन उन्हें होटल नहीं मिल पा रहे हैं.
रिपोर्ट में सामने आया है कि कतर में होटल उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. कुछ होटल उपलब्ध तो हैं लेकिन लंबे समय तक यहां रूकना बेहद ज्यादा खर्चिला साबित हो सकता है. ऐसे में जर्मन टीम के कुछ खिलाड़ी इस हफ्ते के आखिरी में जर्मन टीम अथॉरिटी के साथ एक बैठक में इस मामले पर बातचीत करेंगे.
जर्मन फुटबॉलर जोशुआ किमिच का एक बयान सामने आया है इसमें वह कह रहे हैं कि खिलाड़ियों के कई दोस्त और परिवार साथ आएंगे, लेकिन इनके लिए होटल का प्रबंध मुश्किल है. एक खिलाड़ी के तौर पर होटल मिलना इतना आसान नहीं है.
यानी साफ है कि मैनुअल न्यूअर हो या थॉमस मुलर, इन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को भी अपनी-अपनी पार्टनर को साथ ले जाने में मुश्किलें झेलनी पड़ सकती हैं.
सर्ज ग्नेबरी, जोशुआ किमिच और केविन ट्रैप जैसे युवा सितारों के लिए अपनी गर्लफ्रेंड को कतर साथ ले जा पाना भी मुश्किल नजर आ रहा है.
जर्मन टीम के मिडफील्डर इल्के गुंडोअन ने इसी साल जून में सारा अरफौई से शादी की है. वह भी निश्चित तौर पर अपनी पत्नी को वर्ल्ड कप में साथ ले जाना चाहेंगे.
जर्मन टीम के स्ट्राइकर काई हैवर्ट अपने बचपन की दोस्ट सोफिया वेबर को डेट कर रहे हैं. वह चाहेंगे कि टीम में जगह बनाने के साथ-साथ वह भी अपनी गर्लफ्रेंड को कतर साथ ले जा सकें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -