IN PICS: राजकोट में कैसे किया टीम इंडिया ने राज? इन 5 खिलाड़ियों ने लिखी भारत की जीत की कहानी
भारतीय टीम की राजकोट की जीत की कहानी कप्तान रोहित शर्मा ने लिखनी शुरू की. उन्होंने पहली पारी में मुश्किल में दिख रही टीम इंडिया को संभाला और बल्ले से शानदार 131 रनों की शतकीय पारी खेली. बल्लेबाजी के बाद मैच के तीसरे दिन रोहित ने शानदार कप्तानी करते हुए मजबूत दिख रही इंग्लिश टीम को पस्त कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरवींद्र जडेजा के लिए राजकोट का मुकाबला खास रहा. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में जहां शानदार 112 रनों की शतकीय पारी खेली. तो गेंदबाजी में इंग्लैंड की दूसरी पारी में पंजा खोलते हुए भारत की जीत पर मुहर लगा दी.
कुलदीप यादव इस मैच के तीसरे दिन सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट लाया. उन्होंने खतरनाक दिख रहे इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट को 153 रनों पर आउट किया. उनके इस विकेट के बाद इंग्लैंड की टीम बैक फुट पर आ गई और पूरे मैच में वापसी नहीं कर पाई.
भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सरफराज खान के लिए यह मुकाबला यादगार बन गया. अपने डेब्यू टेस्ट में सरफराज ने शानदार परिपक्वता दिखाई. पहली पारी में सरफराज ने 62 तो दूसरी पारी में तेज तर्रार 68 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.
यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला राजकोट में भी जमकर चला. उन्होंने इस मुकाबले की दूसरी पारी में बल्ले से कोहराम मचाते हुए शानदार 214 रनों की पारी खेली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -