IND vs NAM: टीम इंडिया के इन तीन खिलाड़ियों को नामीबिया के खिलाफ मिल सकती है प्लेइंग इलेवन में जगह
भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप से बाहर हो गई है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले गंवाने के बाद टीम इंडिया ने वापसी की, लेकिन वह सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब नहीं हुई. ऐसे में सोमवार को नामीबिया के खिलाफ कुछ नए चेहरों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूजीलैंड ने रविवार को अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. इसी के साथ भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गईं. ग्रुप 2 से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है.
इस विश्व कप में राहुल चाहर को अब तक प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. नामीबिया के खिलाफ उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है. चाहर ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें टी20 विश्व कप के लिए चुना गया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद ईशान किशन को पिछले दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया. हालांकि नामीबिया के खिलाफ एक बार फिर किशन को खेलने का मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ फ्लॉप रहने के बाद शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया. अब टीम विश्व कप से बाहर हो चुकी है, ऐसे में ठाकुर को आखिरी लीग मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -