Asia Cup 2023: 10 सितंबर को फिर होगी भारत-पाक की भिड़ंत, जानें कैसे हो सकता है एक और महामुकाबला?
एशिया कप में बुधवार को (2 सितंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला गया, जिसमें बारिश ने खलल डालकर फैंस को निराश कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन फैंस को निराश होने की ज़रूरत हीं हैं क्योंकि 10 सितंबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर आमने-सामने आ सकती हैं.
2 सितंबर को खेला गया भारत-पाक मुकाबला रद्द होते ही पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं भारत को सुपर-4 में क्वालिफाई करने के लिए टूर्नामेंट में अपना अगला मैच जीतना होगा, जो 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ खेला जाएगा.
नेपाल के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम इंडिया भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी. भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए में मौजूद हैं. क्वालिफाई करने के बाद दोनों टीमें क्रमश: ए-2 और ए-1 पर पहुंच जाएंगी.
टीम इंडिया ग्रुप में टॉप-पर होने बाद भी ए-2 पर ही रहेगी. सुपर-4 चरण में 10 सितंबर को ए-1 और ए-2 के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें पाकिस्तान एक टीम के रूप में पहुंच चुकी है. अब जैसे ही टीम इंडिया, नेपाल को हराती है, वैसे ही 10 सितंबर को भारत-पाक का एक और मुकाबला तय हो जाएगा.
हालांकि इसके बाद फाइनल में भी भारत और भिड़ंत हो सकती है, लेकिन अभी फाइनल को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, लेकिन सुपर-4 में दोनों का एक बार फिर भिड़ना लगभग तय है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -