2007 में इंडिया ने जीता था पहला T20 World Cup, जानें अब तक किन टीमों के नाम रहा यह खिताब
आईसीसी ने मंगलवार को इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड को इंडिया से यूएई शिफ्ट करने का एलान किया है. यूएई के अलावा ओमान में भी कुछ मैचों का आयोजन किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप पहली बार पांच साल के लंबे अंतराल के बाद खेला जा रहा है. 2007 में पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट को अब तक पांच टीमें अपने नाम कर चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2007 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. दक्षिण अफ्रीका की जमीन पर खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल में टक्कर हुई. इंडिया फाइनल में पाकिस्तान को पांच रन से हराकर विजेता बनने में कामयाब रहा.
पाकिस्तान ने हालांकि 2007 की हार से उबरने में ज्यादा वक्त नहीं लिया. 2009 में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 8 विकेट से मात दी. इसके साथ ही पाकिस्तान 17 साल के लंबे अंतराल बाद कोई आईसीसी टूर्नामेंट अपने नाम करने में कामयाब रहा.
इंग्लैंड को वैसे तो क्रिकेट के जनक के तौर पर जाना जाता है. लेकिन किसी आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम करने के लिए इंग्लैंड को लंबा इंतजार करना पड़ा. 2010 में हुई वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम किया.
वेस्टइंडीज की टीम ने चौथे टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. फाइनल में वेस्टइंडीज की टक्कर श्रीलंका के साथ थी. श्रीलंका को वेस्टइंडीज ने 36 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया.
2014 में श्रीलंका ने 2012 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला ले लिया. श्रीलंका ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंडिया को मात देकर यह खिताब पहली बार अपने नाम किया.
2016 के टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम इतिहास रचने में कामयाब रही. वेस्टइंडीज ने दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया. फाइनल में वेस्टइंडीज की टक्कर इंग्लैंड के साथ थी. लेकिन ब्रैथवेट के आखिरी ओवर में लगाए गए चार छक्कों ने वेस्टइंडीज को विजेता बना दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -