IPL 2024: अलविदा... इन दिग्गजों का रहा आखिरी सीजन! आईपीएल में अब नहीं दिखेंगे ये 10 स्टार
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और टीम को पांच ट्रॉफी दिलाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है. आईपीएल 2024 में एमएस धोनी ने 220.55 के स्ट्राइक रेट 161 रन बनाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान रॉयल्स के सीनियर प्लेयर आर अश्विन भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. अश्विन ने इस सीजन बल्ले से 86 रन अपने नाम किए. वहीं, 15 मैचों में 9 विकेट हासिल किए हैं.
पंजाब किंग्स की तरफ से इस बार शिखर धवन को ज्यादा खेलने का मौक नहीं मिला. इस सीजन उन्होंने 5 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30.40 की औसत से 152 बनाए. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीजन उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
केकेआर के नीतीश राणा इस सीजन केवल 2 दो बार ही बल्लेबाजी करने आए. नीतीश ने 2 मैच में 42 रन बनाए.
इस साल डेविड वार्नर भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. कयास लगाए जा रहे हैं कि वे अगले साल आईपीएल में नहीं दिख सकते हैं.
गुजरात टाइटंस की तरफ से यह सीजन ऋद्धिमान साहा का आखिरी सीजन हो सकता है. आईपीएल में ऋद्धिमान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है.
मोहित शर्मा भी अगले सीजन रिटयर्मेंट ले सकते हैं. मोहित ने इस साल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13 विकेट अपने नाम किए हैं.
दिनेश कार्तिक अगले सीजन से पहले आईपीएल 2025 से पहले रिटायरमेंट ले सकते हैं. कार्तिक ने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 326 रन बनाए. इस दौरान 2 अर्धशतक लगाए.
पीयूष चावला ने इस सीजन 11 मैच में 13 विकेट्स अपने नाम किया है. अगल सीजन से पहले पीयूष रिटायरमेंट ले सकते हैं.
आईपीएल 2024 में अमित मिश्रा को एक ही मैच खेलने का मौका मिला है. इस सीजन उन्होंने दो ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. अमित मिश्रा अगले सीजन से पहले रिटायर हो सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -