IPL 2024 Auction: ऑक्शन में महफिल लूटने वाले 5 अनकैप्ड भारतीय क्रिकेटर्स, डेब्यू करने को तैयार
आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों ने मिलकर कुल 230 करोड़ रुपये खर्च किए, और कुल 72 खिलाड़ियों को खरीदा, जिसमें कैप्ड और अनकैप्ड दोनों खिलाड़ियों का नाम शामिल है. इस बार के ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट-आर्म फास्ट बॉलर मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया है. इस कारण मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, और पूरे ऑक्शन के दौरान मिचेल स्टार्क ने दुनियाभर की सुर्खियां बटौर ली. हालांकि, स्टार्क के अलावा भारत के कुछ अनकैप्ड प्लेयर्स ने भी ऑक्शन की महफिल लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आइए हम आपको इन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेरठ के रहने वाले समीर रिज़वी इस आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने हैं. 20 साल के इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये की बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है. इस खिलाड़ी को मध्यक्रम में बड़े-बड़े छक्के मारने के लिए जाना जाता है. यूपी टी20 लीग में समीर ने 188.80 की स्ट्राइक रेट से कुल 455 रन बनाए थे. इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी इस खिलाड़ी ने 69.25 की औसत और 139.89 की स्ट्राइक रेट से कुल 277 रन बनाए थे. अब यह खिलाड़ी आईपीएल डेब्यू करने के लिए भी तैयार है.
झारखंड के कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स किसी भी कीमत पर खरीदना चाहती थी, और अंत में 19 साल के इस अनकैप्ड प्लेयर को दिल्ली ने 7.20 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. 17 साल की उम्र में कुमार एक फर्स्ट क्लास पारी में 250 या उससे ज्यादा रन बनाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. यह काफी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी होने का प्रयास करते हैं. देवधर ट्रॉफी 2023 में इस खिलाड़ी ने 109.13 की स्ट्राइक रेट से कुल 227 रन बनाए थे.
शुभम दूबे को मध्यक्रम में विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाना जाता है. विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस अनकैप्ड प्लेयर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है. सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी में शुभम विदर्भ की ओर से 187.18 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. उन्होंने 7 पारियों में कुल 28 चौके, और 18 छक्के लगाए थे.
दिल्ली की टीम ने एक और अनकैप्ड प्लेयर पर दांव लगाया है. 18 साल के स्वास्तिक छिकारा को दिल्ली कैपिटल्स ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा है. इस खिलाड़ी ने यूपी टी20 लीग में काफी सुर्खियां बटौरी थी. स्वास्तिक ने 10 मैचों में 173.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 494 रन बनाए थे. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से अपने डेब्यू मैच में 101 गेंदों पर 117 रनों की शानदार पारी खेली थी.
इस लिस्ट में आखिरी अनकैप्ड प्लेयर का नाम रमनदीप सिंह है. हालांकि, पंजाब के रहने वाले इस खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं, लेकिन इस बार के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर चुना है. इस खिलाड़ी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 222.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे. यह एक फिनिशर के तौर पर खेलते हैं, और पेस बॉलिंग भी करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -