In Pics: IPL में 15 से ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे ये क्रिकेटर्स, टॉप पर हैं डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स के नाम IPL में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड है. उन्होंने 25 बार यह उपलब्धि हासिल की है. डिविलियर्स ने 184 IPL मैच खेले हैं और 5162 रन बनाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल यहां डिविलियर्स से थोड़े ही पीछे रहे हैं. गेल ने IPL में 22 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' का अवॉर्ड जीता है. गेल ने 142 IPL मैचों में 4965 रन जड़े हैं और 18 विकेट भी चटकाए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. हिटमैन 19 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे हैं. रोहित ने अब तक 230 IPL मैच खेले हैं. इनके नाम 5966 रन और 15 विकेट दर्ज हैं.
ऑस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर यहां चौथे पायदान पर हैं. वह 18 बार मैच के हीरो रहे हैं. वॉर्नर 166 IPL मुकाबलों में 6090 रन जमा चुके हैं.
एमएस धोनी भी इस लिस्ट में शामिल हैं. धोनी ने IPL में 17 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' अवॉर्ड जीता है. वह अब तक 237 मैचों में 5004 रन बना चुके हैं.
इस लिस्ट में छठे पायदान पर दो ऑलराउंडर्स हैं. शेन वॉटसन और युसूफ पठान 16-16 बार 'प्लेयर ऑफ दी मैच' रहे हैं. वॉटसन के नाम 145 IPL मैचों में 3874 रन और 92 विकेट दर्ज हैं. वहीं युसूफ पठान ने 174 मुकाबलों में 3204 रन जड़े हैं और 42 विकेट झटके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -