Photos: चैंपियन बनने के बाद गुजरात के खिलाड़ियों ने मनाया जश्न, तेवतिया की वाइफ भी आईं नजर; देखें सेलिब्रेशन की तस्वीरें
IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 130 रन बनाए. जवाब में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात ने पहले सीजन में ही खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. इस शानदार जीत के बाद गुजरात के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने साथी खिलाड़ियों के साथ केक काटा. गुजरात टाइटंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से इस सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीर में पांड्या के अलावा टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी नजर आ रहे हैं.
गुजरात की जीत के बाद हार्दिक की पत्नी नताश ने मैदान पर पहुंचकर हार्दिक को गले लगा लिया. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले के साथ ही गेंद से भी अहम योगदान दिया. पांड्या ने इस सीजन 15 मैचों में 44.27 की औसत और 131.26 के स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए. इसमें चार अर्धशतक भी शामिल हैं.
हार्दिक पांड्या के अलावा टीम के अन्य खिलाड़ियों ने भी जमकर जश्न मनाया. गुजरात टाइटंस के सभी प्लेयर्स के चहेरे पर जीत की खुशी साफ देखी जा सकती थी. टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी इस जीत से काफी खुश नजर आए. उन्होंने मजाकिया अंदाज में पोज देकर फोटो क्लिक कराई.
गुजरात की जीत के बाद राहुल तेवतिया ने भी जश्न मनाया. इस सीजन उन्होंने कई मुकाबलों में कुछ अहम मौकों पर शानदार पारियां खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई. गुजरात के लिए तेवतिया ने फिनिशर का रोल प्ले किया. पंजाब किंग्स के खिताफ उन्होंने 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
बता दें कि गुजरात टाइटंस इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाली छठी टीम है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक बार (2008), डेक्कन चार्जर्स ने एक बार (2009), चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार (2010, 2011, 2018, 2021), कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बाद (2012, 2014) मुंबई इंडियंस ने पांच बार (2013, 2015, 2017, 2019, 2020) और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार (2016) आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -