Photos: IPL 2023 में ये पावर हिटर चले तो मैच को बना देंगे एकतरफा, देखें लिस्ट में कितने भारतीय
वेस्टइंजीज के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं. वह अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने लोअर मिडिल ऑर्डर में कई बार धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को मैच जिताए हैं. रसेल जब अपने रंग में होते हैं तो वह दुनिया के किसी भी गेंदबाज की धज्जी उड़ाने का माद्दा रखते हैं. आईपीएल 2023 में इस बार भी उनकी पावर हिटिंग बल्लेबाजी देखने को मिलेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनिकोलस पूरन आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. वह बीते कई सीजन से आईपीएल में सक्रिय हैं. लेकिन अभी तक अपनी क्षमता के अनुसार बैटिंग करने में नाकाम रहे हैं. वह आईपीएल में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. पूरन के पास जबरदस्त पावर हिटिंग. उम्मीद है इस बार वह अपनी टीम के लिए शानदार बैटिंग करेंगे.
पिछले साल गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब जिताने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या अब और परिपक्व हो गए हैं. बीते सीजन वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. वह लोअर मिडिल ऑर्डर में कारगर बैटिंग करते हैं. वह अपनी पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 487 रन बनाए थे.
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल अपनी आतिशी बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. वह इन दिनों साउथ अफ्रीका में चल रही टी20 सीरीज में कमाल कर रहे हैं. रोवमैन पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है. आईपीएल 2023 में भी उनकी पावर हिटिंग देखने को मिलेगी.
इंग्लैंड के जबरदस्त तूफानी बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे. उनकी पावर हिटिंग शानदार है. वह अकेले ही मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. आईपीएल 2023 में भी उनकी धुआंधार बैटिंग देखने को मिलेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स के रवींद्र जडेजा भी पावर हिंटिंग के लिए मशहूर हैं. वह आईपीएल में एक ओवर ओवर में 37 रन बना चुके हैं. यह करिश्मा उन्होंने रॉयल चैलंजर्स के खिलाफ मैच में हर्षल पटेल की गेंदों पर किया था. मौजूदा समय में जडेजा बेहतरीन फॉर्म में हैं और वह आईपीएल 2023 में धुआंधार बैटिंग करते नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -