IPL 2022, Andre Russell: किसी अप्सरा से कम नहीं हैं आंद्रे रसेल की वाइफ, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव की स्टोरी
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने शुक्रवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अकेले दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स को मैच जिता दिया. उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में नाबाद 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरसेल विश्व क्रिकेट में अपनी पावर हिटिंग के लिए काफी मशहूर हैं. दुनिया भर में उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी की तारीफ होती है. वहीं उनकी वाइफ जेसिम लोरा सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. वह पेशे से एक मॉडल हैं.
रसेल और लोरा ने काफी समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2014 में सगाई और 2016 में शादी की थी. वहीं 2020 में लोरा ने बेटी को जन्म दिया था. वह अब जमैका में रहती हैं.
जेसिम लोरा कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फैन हैं. वह अक्सर आईपीएल में केकेआर और अपनी पति आंद्रे रसेल को चीयर करने स्टेडियम में स्पॉट होती हैं.
जेसिम लोरा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख 50 हजार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह काफी फिट हैं. उनकी खूबसूरती के चर्चे दुनिया भर में होते हैं.
आंद्रे रसेल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी वाइफ खेल को लेकर भी उनकी काफी मदद करती हैं. उन्होंने यहां तक कहा था कि अपनी वाइफ के दबाव के कारण ही वह अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -