एक्सप्लोरर
IPL 2025: 3 साल की उम्र में छूटा मां का साथ, मुश्किल में गुजरा जीवन, अब IPL में खेलेगा धाकड़ खिलाड़ी
Sunrisers Hyderabad, Aniket Verma: सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के लिए अनिकेत वर्मा को टीम में शामिल किया है. इस 23 साल के खिलाड़ी ने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत संघर्ष किया है.

अनिकेत वर्मा
1/6

आईपीएल 2025 में मेगा ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने युवा खिलाड़ी अनिकेत वर्मा पर दांव खेला था. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 3 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था. एमपी प्रीमियर लीग में शानदार परफॉर्मेंस के बाद वह चर्चा में आ गए थे.
2/6

अनिकेत मध्यप्रदेश के भोपाल शहर के रहने वाले हैं. बचपन में उन्होंने अपनी मां को खोया और पिता ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद वह अपने चाचा अमित वर्मा के साथ रहने लगे. अनिकेत को एक सफल क्रिकेटर बनाने में उनके चाचा का बहुत बड़ा हाथ है.
3/6

अनिकेत का उनके चाचा ने 10 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन कराया था. साथ ही उन्होंने अनिकेत की सभी जरुरतों को पूरा किया. इसके बाद अनिकेत ने अपनी कड़ी मेहनत से आईपीएल तक का सफर तय किया है.
4/6

अनिकेत एमपी प्रीमियर लीग में अपनी शानदार बल्लेबाजी की वजह से चर्चा का विषय बन गए थे. उन्होंने इस दौरान सिर्फ 32 गेंदों में शतक जड़ दिया था. इसके बाद हैदराबाद ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 30 लाख रूपये में खरीदा था.
5/6

अनिकेत ने आईपीएल शुरू होने से पहले हैदराबाद टीम को ज्वाइन कर लिया था. इसके बाद प्रैक्टिस मैच के दौरान ताबड़तोड़ पारी भी खेली थी. अनिकेत ने कामिंदु मेंडिस की गेंद पर चार गेंदों में चार छक्के लगाए थे. उन्होंने कुल 17 गेंदों में 46 रन बनाए थे.
6/6

बता दें कि हैदराबाद अपना पहला मुकाबला रविवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी. हैदराबाद ने पिछली बार आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई थी. जहां उसे वह कोलकाता नाइट राइडर्स ने हराकर खिताब जीत लिया था.
Published at : 23 Mar 2025 04:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
