Photos: 8 साल की उम्र में छोड़ा घर, फिर एक वक़्त खाने के लिए...दिल दहला देने वाली है आशुतोष शर्मा की कहानी
आशुतोष शर्मा ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे आशुतोष बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. लेकिन आशुतोष के लिए यहां तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआशुतोष ने क्रिकेट खेलने के लिए तमाम संघर्षों का सामना किया. क्रिकेटर बनने के लिए उन्होंने सिर्फ 8 साल की उम्र में ही घर छोड़ दिया था.
इसके अलावा आशुतोष के सामने एक वक़्त ऐसा भी आ गया था जब उनके लिए पेट पालना भी मुश्किल हो गया था.
आशुतोष ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने एक वक़्त का पेट पालने के लिए क्लब मैचों में अंपायरिंग की थी.
बता दें कि उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में 20 लाख रुपये की प्राइज़ में खरीदा था. अब 20 लाख वाले आशुतोष पंजाब के लिए करोड़ों के खिलाड़ी वाला काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि आशुतोष ने अब तक इस सीज़न में चार पारियों में बैटिंग कर ली है. चारों ही पारियों में आशुतोष ने 30 रनों का आंकड़ा पार किया है, जिसमें उनका हाई स्कोर 61 रनों का रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -