IPL 2022: 190 के हैरतअंगेज बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं एडन मार्करम, टॉप-5 में ये खिलाड़ी हैं शामिल
सनराइजर्स हैदराबाद के एडन मार्करम इस IPL की पांच पारियों में महज एक बार आउट हुए हैं. वह चार बार नाबाद रहते हुए अब तक इस सीजन में कुल 190 रन बना चुके हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 190 हो गया है. IPL के इस सीजन में मार्करम सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस सीजन की 6 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 295 रन जड़े हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 73.75 है. यह IPL 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के एक और बल्लेबाज डेविड मिलर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मिलर अब तक IPL के इस सीजन की सात पारियों में केवल तीन बार आउट हुए हैं. इन्होंने 73.33 की औसत से कुल 220 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
RCB के दिनेश कार्तिक इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. इन्होंने इस IPL में अब तक 9 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 216 रन बनाए हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 72 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
राजस्थान रॉयल्स की रन मशीन जोस बटलर भी इस लिस्ट के टॉप-5 बल्लेबाजों में शामिल हैं. इ्न्होंने 8 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए कुल 499 रन बनाए हैं. इनका औसत 71.29 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -