एक्सप्लोरर
IPL 2022 में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं दिनेश कार्तिक, ये हैं टॉप-5
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/2e4b1b6cb10839832e513333ac0533f8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिनेश कार्तिक (सोर्स: iplt20.com)
1/5
![दिनेश कार्तिक ने इस IPL में अब तक पांच मैचों में चार बार नाबाद रहते हुए 131 रन बनाए हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 131 है. IPL के इस सीजन में वह सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/032b2cc936860b03048302d991c3498faa751.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिनेश कार्तिक ने इस IPL में अब तक पांच मैचों में चार बार नाबाद रहते हुए 131 रन बनाए हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 131 है. IPL के इस सीजन में वह सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/5
![सूर्यकुमार यादव इस IPL में दूसरे सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी हैं. इन्होंने तीन मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 163 रन बनाए हैं. यानी इनका बल्लेबाजी औसत 81.50 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/e1e8b25791a144102348e85daba7bc2b7e7b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्यकुमार यादव इस IPL में दूसरे सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी हैं. इन्होंने तीन मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 163 रन बनाए हैं. यानी इनका बल्लेबाजी औसत 81.50 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/5
![सनराइजर्स हैदराबाद के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मार्करम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मार्करम ने चार मैचों की तीन पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 81 रन बनाए हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 81 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/4d0d60141da441f6df108dd56efd80a9ec309.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सनराइजर्स हैदराबाद के दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मार्करम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. मार्करम ने चार मैचों की तीन पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 81 रन बनाए हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 81 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/5
![हार्दिक पांड्या ने इस सीजन के 5 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 228 रन जड़े हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 76 है. यह चौथे सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/e064fe619c8ce2e68aec4f151e4b868863a89.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हार्दिक पांड्या ने इस सीजन के 5 मैचों में 2 बार नाबाद रहते हुए 228 रन जड़े हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 76 है. यह चौथे सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/5
![दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. अक्षर ने चार मैचों की तीन पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 68 रन जड़े हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 68 रन बना हुआ है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/0938a1d8ee69b97d14cebb0a175cdc66dfb84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. अक्षर ने चार मैचों की तीन पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 68 रन जड़े हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 68 रन बना हुआ है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 15 Apr 2022 12:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
भोजपुरी सिनेमा
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion