एक्सप्लोरर
IPL 2022: इस सीजन इन 6 बल्लेबाज का है 200 से ज्यादा स्ट्राइक रेट, टॉप पर हैं पैट कमिंस
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/2143bc665af0fbe53f15edd1ea18d68e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पैट कमिंस (सोर्स: iplt20.com)
1/6
![IPL 2022 में पैट कमिंस सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इन्होंने दो मैचों में 18 गेंद खेलकर 60 रन बनाए हैं. यानी इनका स्ट्राइक रेट 333.33 का रहा है. मुंबई के खिलाफ एक मैच में इन्होंने महज 14 गेंद पर फिफ्टी जड़ डाली थी. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880074acc.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IPL 2022 में पैट कमिंस सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इन्होंने दो मैचों में 18 गेंद खेलकर 60 रन बनाए हैं. यानी इनका स्ट्राइक रेट 333.33 का रहा है. मुंबई के खिलाफ एक मैच में इन्होंने महज 14 गेंद पर फिफ्टी जड़ डाली थी. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/6
![IPL के इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल ने 2 मैचों में 13 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 261.53 का रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b9e883.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
IPL के इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल हैं. मैक्सवेल ने 2 मैचों में 13 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 261.53 का रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/6
![इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भानुका राजपक्षा हैं. इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने इस सीजन में 36 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन जड़े हैं. भानुका का स्ट्राइक रेट 230.55 का रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd954a71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भानुका राजपक्षा हैं. इस श्रीलंकाई क्रिकेटर ने इस सीजन में 36 गेंदों का सामना करते हुए 83 रन जड़े हैं. भानुका का स्ट्राइक रेट 230.55 का रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/6
![ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस यहां चौथे स्थान पर हैं. स्टोइनिस ने एक मैच में 17 गेंद पर 38 रन ठोंके थे. इनका स्ट्राइक रेट 223.52 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef34964.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस यहां चौथे स्थान पर हैं. स्टोइनिस ने एक मैच में 17 गेंद पर 38 रन ठोंके थे. इनका स्ट्राइक रेट 223.52 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/6
![टॉप-5 में एक भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद है. दिनेश कार्तिक ने 5 मैचों में 60 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन जड़े हैं. कार्तिक का स्ट्राइक रेट 218.33 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/032b2cc936860b03048302d991c3498fb22da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टॉप-5 में एक भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद है. दिनेश कार्तिक ने 5 मैचों में 60 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन जड़े हैं. कार्तिक का स्ट्राइक रेट 218.33 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
6/6
![यहां छठे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के इस ऑलराउंडर ने 4 मैचों में 28 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन जड़े हैं. इनका स्ट्राइक रेट 207.14 का रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/15/18e2999891374a475d0687ca9f989d8367d2c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यहां छठे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के इस ऑलराउंडर ने 4 मैचों में 28 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन जड़े हैं. इनका स्ट्राइक रेट 207.14 का रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 15 Apr 2022 11:46 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)