IPL 2022 में इस खिलाड़ी ने 262.50 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं रन, जानिए किस नंबर पर हैं दिनेश कार्तिक
IPL 2022 में पैट कमिंस सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. इन्होंने पांच मैचों की पांच पारियों में 24 गेंद खेलकर 63 रन बनाए हैं. यानी इनका स्ट्राइक रेट 262.50 का रहा है. मुंबई के खिलाफ एक मैच में इन्होंने महज 14 गेंद पर फिफ्टी जड़ डाली थी. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIPL के इस सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा तोबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने इस सीजन 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. इन्होंने 12 मैचों की 12 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 137 गेंद पर 274 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राशिद खान यहां तीसरे नंबर पर हैं. इन्होंने इस सीजन के 11 मैचों की 67 पारियों में 38 गेंद पर 72 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 189.47 का रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर हैं. इन्होंने इस सीजन की चार पारियों में 34 गेंद खेलकर 63 रन बनाए हैं. इनका स्ट्राइक रेट 185.29 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस लिस्ट के टॉप-5 में पंजाब किंग्स के लियाम लिविंगस्टोन भी मौजूद है. लिविंगस्टोन ने 11 मैचों में 171 गेंदों का सामना करते हुए 315 रन जड़े हैं. लिविंगस्टोन का स्ट्राइक रेट 184.21 है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -