PHOTO: आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स ने खेले अब तक सर्वाधिक फाइनल, जानिए कैसा रहा रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का सीजन शुरू होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. आगामी सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को गतविजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में खेला जाएगा. आईपीएल इतिहास में CSK टीम की गिनती सबसे सफल टीमों में की जाती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appचेन्नई सुपर किंग्स टीम का प्रदर्शन भले ही साल 2022 के आईपीएल सीजन में बेहद निराशाजनक रहा था, लेकिन उससे पहले साल 2021 के सीजन में टीम ने खिताब अपने नाम भी किया था.
अभी तक आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास ही है, जिसमें टीम ने 9 बार अब तक खिताबी मुकाबला खेला है. इसमें से टीम 4 बार खिताब को अपने नाम करने में कामयाब रही है.
अब तक 13 आईपीएल सीजन खेल चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 11 सीजनों में प्लेऑफ में अपनी जगह को भी बनाने में कामयाब हो सकी है, जिससे टीम के दबदबे का अंदाजा साफतौर पर लगाया जा सकता है.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम की कप्तानी आगामी सीजन में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी करते हुए नजर आयेंगे, जिनके नेतृत्व में टीम ने अब तक 4 बार ट्रॉफी को अपने नाम पर किया है.
महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में बतौर कप्तान रिकॉर्ड देखा जाए तो वह काफी शानदार देखने को मिलता है, जिसमें उन्होंने 219 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है और उसमें से 132 मैचों में जहां जीत हासिल हुई है, वहीं 85 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -