Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSK Champion: IPL में कायम है धोनी की बादशाहत, CSK ने उनकी अगुवाई में लगाया खिताबी चौका
आईपीएल 2021 (IPL 2021) के हाई वोल्टेज फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 27 रनों से हराकर अपने चौथे खिताब पर कब्जा कर लिया. कप्तान एमएस धोनी की अगुवाई में CSK की टीम इस मैच में पूरी तरह से हावी नजर आई. खास बात ये है कि ये कप्तान के तौर पर धोनी का 300वां टी20 मैच था. इस मुकाम को हासिल करने वाले धोनी दुनिया के पहले कप्तान हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIPL में ये चेन्नई का चौथा खिताब है. इससे पहले टीम ने 2010, 2011 और 2018 में IPL का खिताब अपने नाम किया था.
IPL में ये 9वां मौका था जब चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंची थी. कप्तान धोनी की अगुवाई खेल रही CSK इस टूर्नामेंट की सफल टीमों में से एक है. अब वो सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस से बस एक खिताब दूर है. मुंबई के नाम पांच IPL खिताब हैं.
KKR के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग का फ़ैसला किया. CSK के दोनों ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े. इसके बाद रॉबिन उथप्पा और मोईन अली ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उथप्पा ने 15 गेंदों में 31 और मोईन ने 20 गेंदों में 37 रन स्कोर किए.
फाफ डू प्लेसिस ने एक एंड से चेन्नई की पारी को संभाले रखा. डू प्लेसिस अंत तक नाबाद रहे और उन्होंने 59 गेंदों में 86 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत चेन्नई ने तीन विकेट के नुकसान पर 192 रनों का स्कोर खड़ा किया.
193 रनों का पीछा करते हुए KKR के बल्लेबाजों ने भी शानदार शुरुआत की. हालांकि शार्दुल ठाकुर ने एक ही ओवर में वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा का विकेट निकालकर मैच का रूख चेन्नई की ओर मोड दिया. चेन्नई के गेंदबाजों और फ़ील्डिंग में टीम के शानदार प्रदर्शन के आगे KKR की एक ना चली और टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 165 रन ही बना सकी.
CSK के लिए इस साल रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 635 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -