एक्सप्लोरर
CSK vs DC: दिल्ली के खिलाफ बेअसर रहे चेन्नई के सभी गेंदबाज, ये रहीं हार की पांच बड़ी वजह
Photo- IPL
1/6
![आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में कल दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. आइए जानते है चेन्नई कि हार की पांच बड़ी वजह.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/e9a19911b4de44a6dcbc90bebb0a33206725e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईपीएल 2021 के दूसरे मुकाबले में कल दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. आइए जानते है चेन्नई कि हार की पांच बड़ी वजह.
2/6
![सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में बेहद ही खराब रहा. टीम के दोनों ही तेज गेंदबाजों दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने कुल 7.4 ओवरों में 89 रन लूटा दिए. इसके अलावा सैम कर्रन ने भी अपने 2 ओवरों में 24 रन लूटा दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/79c10f48c2b944523ada58cf78241d4f6f203.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएसके के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में बेहद ही खराब रहा. टीम के दोनों ही तेज गेंदबाजों दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर ने कुल 7.4 ओवरों में 89 रन लूटा दिए. इसके अलावा सैम कर्रन ने भी अपने 2 ओवरों में 24 रन लूटा दिए.
3/6
![सीएसके की सलामी जोड़ी इस मैच में बूरी तरह विफल रही. ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस दोनों ही 7 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. डु प्लेसिस जहां अपना खाता भी नहीं खोल पायें. वहीं गायकवाड़ भी मात्र 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/ded096a40296cd3b3fceaab70fc2b07d6eb88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सीएसके की सलामी जोड़ी इस मैच में बूरी तरह विफल रही. ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डू प्लेसिस दोनों ही 7 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. डु प्लेसिस जहां अपना खाता भी नहीं खोल पायें. वहीं गायकवाड़ भी मात्र 5 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए.
4/6
![इस मैच में धोनी की कप्तानी भी उतनी असरदर नहीं रही. उन्होंने अपने प्रमुख गेंदबाज जडेजा के भी पूरे ओवरों का इस्तेमाल नहीं किया. जडेजा ने मैच में केवल 2 ही ओवर डाले जिसमें उन्होंने 16 रन दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/a9084fc1fae84f3228bd66458b1fcf3e83cae.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस मैच में धोनी की कप्तानी भी उतनी असरदर नहीं रही. उन्होंने अपने प्रमुख गेंदबाज जडेजा के भी पूरे ओवरों का इस्तेमाल नहीं किया. जडेजा ने मैच में केवल 2 ही ओवर डाले जिसमें उन्होंने 16 रन दिए.
5/6
![शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने चेन्नई के किसी भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया और पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 138 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. चेन्नई के सभी गेंदबाज इन दोनों के आगे बेअसर नजर आए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/a54bcd45f225c2c54fc45dfa95bc81bb4fb0e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिखर धवन और पृथ्वी शॉ की सलामी जोड़ी ने चेन्नई के किसी भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया और पहले विकेट के लिए 13.3 ओवर में 138 रन जोड़कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. चेन्नई के सभी गेंदबाज इन दोनों के आगे बेअसर नजर आए.
6/6
![ओस के चलते इस मुक़ाबले में टॉस की बेहद अहम भूमिका थी. इस मामले में ऋषभ पंत ने बाजी मारी और टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. दूसरी पारी में ओस के चलते हालात दिल्ली के पक्ष में रहे और उसके बल्लेबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/11/3c94578f1eef4f001fe3ae9d21c3c8a0941d6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ओस के चलते इस मुक़ाबले में टॉस की बेहद अहम भूमिका थी. इस मामले में ऋषभ पंत ने बाजी मारी और टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया. दूसरी पारी में ओस के चलते हालात दिल्ली के पक्ष में रहे और उसके बल्लेबाजों ने इसका जमकर फायदा उठाया.
Published at : 11 Apr 2021 09:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)