Photos: 'पंजाब किंग्स के लिए खेलें धोनी', फैन ने जाहिर की ख्वाहिश तो जानें प्रीति जिंटा ने क्या दिया जवाब
चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को 28 रनों से हरा दिया. सीएसके के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वे जीरो पर आउट हो गए. प्रीति जिंटा ने हाल ही में धोनी से जुड़े सवाल पर जवाब दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रीति जिंटा से सोशल मीडिया पर एक फैन ने कहा कि हम धोनी पंजाब किंग्स में लाना चाहते हैं. इसके जवाब में प्रीति ने कहा कि हर कोई उन्हें टीम में शामिल करना चाहता है और सभी उनके फैन हैं.
प्रीति ने इसके आगे एक्स पोस्ट में लिखा, मैं चाहती कि हम (पंजाब किंग्स) जीतें और वे बड़े छक्के लगाएं. लेकिन हम हार गए और वे आउट हो गए.
इस तरह धोनी की वजह से प्रीति जिंटा का दिल टूट गया. धोनी को हर्षल पटेल ने पहले ही गेंद पर बोल्ड कर दिया.
चेन्नई ने पंजाब के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 167 रन बनाए. इस दौरान रवींद्र जडेजा ने 43 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 26 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के लगाए.
इसके जवाब में पंजाब की टीम 139 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसके लिए प्रभसिमरन सिंह ने 30 रन बनाए. शशांक सिंह ने 27 रनों की पारी खेली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -