IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं डेविड वॉर्नर, टॉप-5 में ये खिलाड़ी हैं शामिल
डेविड वॉर्नर IPL में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले विदेशी खिलाड़ी हैं. वैसे वह IPL में ओवरऑल भी सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वह अब तक IPL में 53 फिफ्टी जड़ चुके हैं. वह इस मामले में भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों से काफी आगे हैं. वॉर्नर के नाम IPL में 4 शतक भी दर्ज हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबी डिविलियर्स IPL में दूसरे सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज हैं. डिविलियर्स ने IPL के 184 मैच खेले हैं और कुल 40 अर्धशतक जड़े हैं. वह तीन बार शतक भी लगा चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
इस लिस्ट में तीसरा नाम यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का है. गेल ने 142 IPL मैचों में 31 फिफ्टी जड़ी हैं. वह 6 बार शतक भी लगा चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
IPL के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस भी इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. वह 109 मैचों में 24 फिफ्टी जड़ चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउडंर शेन वॉटसन इस मामले में पांचवें स्थान पर हैं. वॉटसन ने IPL में 21 अर्धशतक लगाए हैं. इनके नाम IPL में 4 शतक भी दर्ज है. वाटसन ने IPL के 145 मैच खेले हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -