Deepak Chahar Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे दीपक चाहर, जया भारद्वाज संग लिए सात फेरे
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर शादी के बंधन में बंध गए हैं. लंबे रिलेशन के बाद उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी की. आगरा के वायु विहार निवासी चाहर और जया ने फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में 7 फेरे लिए. इससे पहले मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह का आयोजन किया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदूल्हा बने दीपक चाहर घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर होटल पहुंचे. दीपक ने सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहनी है. बैंड-बाजे की धुन पर दीपक के चचेरे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर और बहन मालती चाहर ने जमकर डांस किया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रात 10 बजे से विवाह की रस्में शुरू हुईं. उधर, दुल्हन जया भारद्वाज ने भी शानदार गेटअप लिया. दीपक और जया की शादी में दोनों परिवार के लोग खुशी से झूम रहे हैं. होटल जेपी पैलेस में दीपक और जया की शादी में शाही तैयारियां की गई हैं. दूल्हे के पापा लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, भाई राहुल चाहर, बहन मालती के साथ खास मेहमानों ने डांस किया.
इससे पहले मेहंदी और संगीत सेरेमनी में दीपक चाहर और जया का देसी अंदाज लोगों को खूब पसंद आया था. शादी के लिए दीपक चाहर और जया भारद्वाज का आउटफिट मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. चाहर के परिवार वाले दूल्हे की ड्रेस से मैच करती हुई थीम में बारात में नजर आए.
बता दें कि दीपक ने पिछले साल यूएई में आईपीएल मुकाबले के दौरान स्टेडियम में जया को प्रोपोज किया था. इससे पहले दोनों एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे थे. आईपीएल मुकाबलों के दौरान जया कई बार स्टेडियम में दीपक को चीयर करते नजर आईं थी.
जया के भाई सिद्धार्थ 'बिग बॉस' में नजर आ चुके हैं. सिद्धार्थ MTV स्प्लिट्सविला सीजन 2 के विनर भी हैं. बहन जया की सगाई पर सिद्धार्थ ने भी फोटोज शेयर कर बधाई दी थी. चाहर को CSK ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि चोट के कारण वह पूरे सीजन से बाहर हो गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -