In Pics: ट्विटर से शुरू हुई थी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर की लव स्टोरी, शादी से पहले ही बन गए थे पिता
क्रिकेट पिच पर अपने बल्ले से विस्फोट अंदाज में खेलकर गेंदबाजों के मन में खौफ पैदा करने वाले दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. डेविड वॉर्नर की लव स्टोरी को लेकर बात की जाए तो उनकी अपनी पत्नी कैंडिस से पहली बार मुलाकात ट्विटर पर हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और भारत में भी उनके काफी सारे फैंस देखने को मिल जायेंगे. इसी कारण वॉर्नर अक्सर अपने बच्चों और पत्नी कैंडिस के साथ रील बनाकर उसे सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जो अधिकतर भारतीय गाने या फिल्मों पर आधारित होते हैं.
ट्विटर पर जब पहली बार डेविड वॉर्नर और कैंडिस की मुलाकात ट्विटर के जरिए हुई थी, तो उस समय वॉर्नर एशेज सीरीज में खेलने के लिए इंग्लैंड गए हुए थे, उसी दौरान उनकी कैंडिस से मैसेज के जरिए ट्विटर पर बातचीत होना शुरू हुई थी.
कैंडिस वॉर्नर को लेकर बात की जाए तो वह एक एथलीट होने के साथ सुपरमॉडल भी रही हैं. वॉर्नर से प्यार होने के बाद कैंडिस ने अपने आप को पूरी तरह से बदल लिया था और दोनों के रिश्ते में लगातार मजबूती देखने को मिली.
डेविड वॉर्नर ने साल 2015 में कैंडिस से शादी की थी, लेकिन उससे पहले ही वह उनके बच्चे की मां बन चुकी थी. इस कपल के इस समय 3 बच्चे हैं और तीनों बेटी हैं. वॉर्नर अक्सर अपनी बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करते रहते हैं.
आईपीएल के 16वें सीजन में डेविड वॉर्नर कंधों पर दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी का जिम्मा है, जिसमें वह ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में इस जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -