एक्सप्लोरर
RCB vs PBKS: फैन ने स्टेडियम में मनाया सनी लियोनी का बर्थडे, सोशल मीडिया पर तस्वीर हुई वायरल
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/5ed88b03e331885c61bc221df8a1d42c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
1/6
![आईपीएल 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ. इस मैच में पंजाब ने बैंगलोर को 54 रन से हरा दिया. 210 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 9 विकेट खोकर 155 सिर्फ रन ही बना सकी. पंजाब के लिए इस मैच में रबाडा ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा राहुल चाहर और ऋषि धवन को भी 2-2 विकेट मिलें. इस जीत के साथ ही पंजाब ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को ज़िंदा रखा है. पंजाब किंग्स की ये सीजन में छठी जीत है. मुकाबले के दौरान फैंस कई तरह के पोस्टर लेकर मैदान पर पहंचे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/3b36b9f71c3ec62615f2221ac7803a0645b18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आईपीएल 2022 में शुक्रवार को पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ. इस मैच में पंजाब ने बैंगलोर को 54 रन से हरा दिया. 210 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बैंगलोर की टीम 9 विकेट खोकर 155 सिर्फ रन ही बना सकी. पंजाब के लिए इस मैच में रबाडा ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए. उनके अलावा राहुल चाहर और ऋषि धवन को भी 2-2 विकेट मिलें. इस जीत के साथ ही पंजाब ने अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को ज़िंदा रखा है. पंजाब किंग्स की ये सीजन में छठी जीत है. मुकाबले के दौरान फैंस कई तरह के पोस्टर लेकर मैदान पर पहंचे थे.
2/6
![मुकाबले के दौरान विराट कोहली के कई फैन देखने को मिले. इसी बीच एक फीमेल फैन ऐसी भी थी जो विराट कोहली और आरसीबी के साथ अपना बर्थडे मनाने के लिए मैच देखने गई थी. इस फैन ने अपने पोस्टर पर लिखा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/367c4d716820c5eae4de9481c34693f4b5399.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकाबले के दौरान विराट कोहली के कई फैन देखने को मिले. इसी बीच एक फीमेल फैन ऐसी भी थी जो विराट कोहली और आरसीबी के साथ अपना बर्थडे मनाने के लिए मैच देखने गई थी. इस फैन ने अपने पोस्टर पर लिखा था, "मैं यहां विराट कोहली और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने आई हूं".
3/6
![मैदान पर आरसीबी के दो जबरा फैन भी देखने को मिले. यह दोनों आरसीबी की जर्सी पहनकर मैच देखने आए थे. इनके हाथ में एक पोस्टर भी था जिस पर लिखा हुआ था, आरसीबी जीते, हारे या मैच टाई हो हम हमेशा आरसीबी को ही सपोर्ट करते रहेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/0404fa8aeb8160820d2709baee4909874d078.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैदान पर आरसीबी के दो जबरा फैन भी देखने को मिले. यह दोनों आरसीबी की जर्सी पहनकर मैच देखने आए थे. इनके हाथ में एक पोस्टर भी था जिस पर लिखा हुआ था, आरसीबी जीते, हारे या मैच टाई हो हम हमेशा आरसीबी को ही सपोर्ट करते रहेंगे.
4/6
![मुकाबले के दौरान एक छोटा बच्चा भी पोस्टर पकड़े हुए नजर आया. यह कोहली का नन्हा फैन अपने आप को विराट का भांजा भी बता रहा था. इस फैन ने अपने पोस्टर पर लिख रखा था, लव यू विराट मामा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/d8f62b40f97cdf82a1e799b6e84b42281bbc2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकाबले के दौरान एक छोटा बच्चा भी पोस्टर पकड़े हुए नजर आया. यह कोहली का नन्हा फैन अपने आप को विराट का भांजा भी बता रहा था. इस फैन ने अपने पोस्टर पर लिख रखा था, लव यू विराट मामा.
5/6
![मैदान पर आरसीबी का एक ऐसा फैन भी नजर आया जो बॉलीवुड अदाकार सनी लियोनी का भी फैन था. इस फैन ने मैदान पर सनी को बर्थडे विश किया. इस व्यक्ति के हाथ में जो पोस्टर था उस पर लिखा हुआ था, हैप्पी बर्थ डे सनी. दरअसल 13 मई को एक्ट्रेस का बर्थडे भी था. ऐसे में इस फैन ने अनोखे अंदाज में उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/48ec4e1a0b822ed4f4c57fe7ec0f08e912591.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मैदान पर आरसीबी का एक ऐसा फैन भी नजर आया जो बॉलीवुड अदाकार सनी लियोनी का भी फैन था. इस फैन ने मैदान पर सनी को बर्थडे विश किया. इस व्यक्ति के हाथ में जो पोस्टर था उस पर लिखा हुआ था, हैप्पी बर्थ डे सनी. दरअसल 13 मई को एक्ट्रेस का बर्थडे भी था. ऐसे में इस फैन ने अनोखे अंदाज में उन्हें इस खास दिन की शुभकामनाएं दीं.
6/6
![मुकाबले में नन्हे फैन के अलावा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की नन्ही फैन भी देखने को मिली. इस छोटी सी बच्ची ने भी अपने हाथ में एक पोस्टर पकड़ रखा था. इस पोस्टर पर लिखा हुआ था, विराट माई सुपर हीरो.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/81fc0534a7e51bc3c91605727c80500bd16b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मुकाबले में नन्हे फैन के अलावा आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की नन्ही फैन भी देखने को मिली. इस छोटी सी बच्ची ने भी अपने हाथ में एक पोस्टर पकड़ रखा था. इस पोस्टर पर लिखा हुआ था, विराट माई सुपर हीरो.
Published at : 14 May 2022 08:50 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
यूटिलिटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)