एक्सप्लोरर
IPL 2022: डेब्यू सीजन में ही इन भारतीय खिलाड़ियों ने लूट ली महफिल, ऐसी रही परफार्मेंस

मुकेश, मोहसिन, तिलक और यश (सोर्स: iplt20.com)
1/5

लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान यूं तो पहले भी IPL में खरीदे जा चुके थे लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका इस सीजन में मिला. मोहसिन ने IPL 2022 में 9 मैच खेले 14.07 की लाजवाब बॉलिंग औसत से 14 विकेट चटकाए. मोहसिन की गेंदों पर रन बनाना भी बेहद मुश्किल रहा. इन्होंने प्रति ओवर महज 5.97 रन दिए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/5

बल्लेबाजी में मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा सबसे बड़ी खोज रहे. तिलक ने अपने डेब्यू सीजन में ही 397 रन बना डाले. इस दौरान तिलक का बल्लेबाजी औसत 36.09 और स्ट्राइक रेट 131.02 रहा. वह मुंबई इंडियंस के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/5

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपने डेब्यू सीजन में 13 मैचों में 16 विकेट चटकाए. दीपक चाहर की गैरमौजूदगी में इस गेंदबाजी ने काफी हद तक जिम्मेदारी निभाई. धोनी ने कई मैचों में इस गेंदबाज की तारीफ की. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/5

गुजरात टाइटंस के लिए यश दयाल बड़ी खोज रहे. यश ने IPL 2022 में 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए. गुजरात को कई मौकों पर उन्होंने जरूरी विकेट दिलवाए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/5

लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर आयुष बदौनी ने भी इस सीजन में खूब सुर्खियां बटोरी. आयुष ने इस सीजन 13 मुकाबलों में 20.13 की बल्लेबाजी औसत से 161 रन बनाए. उन्होंने दो ओवर भी किए, जिनमें उन्हें 2 विकेट भी हासिल हुए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 02 Jun 2022 08:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion