Photos: मां चाहती थी डॉक्टर बने राशिद खान, लेकिन बन गए क्रिकेटर...कभी मजबूरी के चलते छोड़ना पड़ा था घर, तालिबान संघर्ष में खो गया बचपन
राशिद खान टी20 फॉर्मेट के सबसे कामयाब गेंदबाजों में गिने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खिलाड़ी का सफर कैसा रहा है. (Credit - PTI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल, राशिद खान की मां चाहती थी कि बेटा डॉक्टर बने, लेकिन आज के वक्त में राशिद खान क्रिकेट मैदान के सबसे मशहूर चेहरों में एक हैं. (Credit - PTI)
यहां तक पहुंचने का सफर राशिद खान के लिए आसान नहीं रहा है. इस खिलाड़ी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें मजबूरी के चलते घर छोड़ना पड़ा था. (Credit - PTI)
इसके अलावा राशिद खान का बचपन तालिबान संघर्ष और आंतक के साये में बीता, लेकिन इस खिलाड़ी ने तमाम मुश्किलों के बावजूद कभी हार नहीं मानी. (Credit - PTI)
राशिद खान की उम्र तकरीबन 24 साल है. इस खिलाड़ी का जन्म 20 सितंबर 1998 को हुआ था. राशिद खान अफगानिस्तान के अलावा दुनियाभर की कई टी20 लीगों मे खेलते हैं. (Credit - PTI)
राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए 80 टी20 मैचों में 129 विकेट झटके हैं. जबकि इकॉनमी 6.18 की रही है. (Credit - PTI)
वहीं, अब तक आईपीएल में राशिद खान ने 95 मैच खेले हैं. इन 95 मैचों में राशिद कान ने 120 विकेट झटके हैं. आईपीएल में राशिद खान की इकॉनमी 6.42 की रही है. (Credit - PTI)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -