Hardik Pandya के गेंदबाजी नहीं करने पर खड़े हुए सवाल, वर्ल्ड कप की टीम से हो सकती है छु्ट्टी
अगले महीने यूएई में होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं हार्दिक पांड्या की फिटनेस को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम से बाहर किया जा सकता है. हार्दिक पांड्या के स्थान पर शार्दुल ठाकुर की टीम में शामिल होने की संभावना तेज हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपांड्या ने आइपीएल के यूएई चरण के पहले दो मैच नहीं खेले. रविवार को उन्हें रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला, पर उन्होंने गेंदबाजी नहीं की जिसके बाद उनके फिटनेस पर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं.
शार्दुल ठाकुर और श्रेयश अय्यर दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल के 14वें सीजन में जोरदार वापसी की है. इन दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल किया है. हार्दिक पांड्या के फिट नहीं होने की स्थिति में इनमें से किसी एक को 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया जा सकता है.
हार्दिक पांड्या ने हालांकि पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी से शानदार फॉर्म दिखाया है. हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद में 40 रन की पारी खेली और वह मुंबई इंडियंस को जीत दिलाने में कामयाब रहे. लेकिन इस मुकाबले में भी हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी नहीं की.
बीसीसीआई ने हार्दिक पांड्या की फिटनेस पर नज़र बना रखी है. विराट कोहली को प्लेइंग 11 में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो कि बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर पाए. हार्दिक अगर गेंदबाजी नहीं करते हैं तो उनका खेल पाना बेहद मुश्किल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -