IPL 2020: सुपर संडे के दिन हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, पहली बार हुए हैं यह कारनामे
डेविड वार्नर इस मैच में अपनी टीम को जीत को नहीं दिला पाए, लेकिन वह आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. (PIC Credit: BCCI/IPL)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच ना सिर्फ स्कोर 176-176 रन पर लेवल रहा बल्कि पहले सुपर ओवर में दोनों टीमों ने 5-5 रन बनाए. क्रिकेट नियमों में हुए बदलाव के बाद पहली बार आईपीएल में एक ही मैच में दूसरा सुपर ओवर देखने को मिला जिसमें पंजाब में मुंबई को मात दी. (PIC Credit: BCCI/IPL)
रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच पहला मैच खेला गया. हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 163 रन ही बना पाई और मैच टाई हो गया. सुपर ओवर में केकेआर से हैदराबाद को आसानी से मात दी. (PIC Credit: BCCI/IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में रविवार को इस टूर्नामेंट का सबसे ऐतिहासिक दिन देखने को मिला. आईपीएल के इतिहास में पहली बार एक ही दिन में तीन सुपर ओवर फेंके गए. इतना ही नहीं डेविड वार्नर आईपीएल के इतिहास में पांच हजार रन पूरे करने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बने. केएल राहुल की टीम को ना सिर्फ जीत मिली बल्कि उन्होंने खुद भी बेहद ही खास मुकाम हासिल किया. (PIC Credit: BCCI/IPL)
केएल राहुल ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस सीजन में अपने 500 रन पूरे किए. पिछले तीन सीजन से राहुल लगातार 500 से ज्यादा रन बना रहे हैं. आईपीएल में राहुल के अलावा दो खिलाड़ी ही ऐसे हैं जिन्होंने लगातार तीन सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. (PIC Credit: BCCI/IPL)
इस तरह से आईपीएल के इतिहास में पहली बार ना सिर्फ एक मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले, बल्कि एक ही दिन में तीन सुपर ओवर देखने को मिले. (PIC Credit: BCCI/IPL)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -