ये हैं IPL 2022 की सभी 10 टीमों के हेड कोच, बतौर खिलाड़ी कमाल का रहा है प्रदर्शन
स्टीफन फ्लेमिंग चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच हैं. वह 2009 से इस पद पर काबिज़ हैं. न्यूजीलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी के नाम टेस्ट में 7 हजार और वनडे में 8 हजार से ज्यादा रन दर्ज हैं. इन्हें न्यूजीलैंड का अब तक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहेला जयवर्धने मुंबई इंडियंस के कोच हैं. IPL के 2017, 2019 और 2020 सीजन में मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाने में इनकी खास भूमिका रही थी. बतौर खिलाड़ी भी यह बेहद लाजवाब रहे हैं. इनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 11,814 रन और वनडे क्रिकेट में 12,650 रन दर्ज हैं. यह टी-20 इंटरनेशनल्स में भी 1493 रन बना चुके हैं. यह श्रीलंका टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग क्रिकेट के टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में 13-13 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. अपने दौर में यह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बेहतर कप्तानों में गिने जाते थे. इन्होंने तीन बार ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलाई है.
अनिल कुंबले पंजाब किंग्स के कोच हैं. यह टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. टेस्ट क्रिकेट में इनके नाम 619 विकेट दर्ज हैं. इसी के साथ इस पूर्व स्पिनर के नाम वनडे क्रिकेट में भी 337 विकेट दर्ज हैं.
कुमार संगाकारा राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट से जुड़े सभी मामले देखते हैं. श्रीलंका के इस पूर्व खिलाड़ी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर होती है. संगाकार के नाम टेस्ट क्रिकेट में 12,400 और वनडे क्रिकेट में 14,234 रन दर्ज हैं.
न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम IPL की कोलकाता नाइट राइडर्स को कोच करते हैं. इस पूर्व खिलाड़ी के नाम वनडे और टेस्ट में 6-6 हजार रन दर्ज हैं. टी-20 में भी यह दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी टॉम मूडी वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेट निदेशक और हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हैं. बतौर खिलाड़ी इन्होंने 8 टेस्ट और 76 वनडे खेले हैं. वनडे में इस ऑलराउंडर के नाम 1211 रन और 52 विकेट दर्ज हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच संजय बांगर का इंटरनेशनल करियर बेहद छोटा रहा है. इन्होंने 12 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं. टेस्ट में इन्होंने 470 रन और वनडे में 180 रन बनाए हैं.
जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एंडी फ्लावर IPL की नई टीम लखनऊ जायंट्स के कोच बनाए गए हैं. बतौर खिलाड़ी इनके नाम टेस्ट में 4,794 और वनडे में 6,786 रन दर्ज हैं.
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा गुजरात टाइटंस के हेड कोच हैं. इन्होंने अपने करियर में 17 टेस्ट मैचों में 44 विकेट और 120 वनडे मैचों में 157 विकेट चटकाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -