IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों का बल्लेबाजी औसत रहा 50 से ज्यादा, टॉप पर रहे डेविड मिलर
गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी डेविड मिलर IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. मिलर ने प्रति मैच 68.71 की औसत से रन बनाए. उन्होंने 16 पारियों में 9 बार नाबाद रहते हुए 481 रन जड़े. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजस्थान रॉयल्स की रन मशीन जोस बटलर इस सीजन दूसरे सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी रहे. इन्होंने इस IPL में 17 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 863 रन बनाए. इनका बल्लेबाजी औसत 57.53 रहा. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
RCB के युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. रजत ने 55.50 की औसत से रन जड़े हैं. उन्होंने 7 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 333 रन बनाए. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
वेटरन खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इस सीजन 55 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़े. उन्होंने 16 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 330 रन बनाए. वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल भी टॉप-5 की इस लिस्ट में शामिल हैं. राहुल ने 15 पारियों में 51.33 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए. इस सीजन उन्होंने कुल 616 रन जड़े. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -